PALI SIROHI ONLINE
पाली-‘घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक दुरूपयोग किए जाने पर 9 पर कार्यवाही
पाली, 22 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले मंे घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के दुरूपयोग/अवैध रिफिलींग इत्यादि के विरूद्ध संचालित प्रतिष्ठानों, दुकानों व गोदामों आदि के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को नया गांव रोड स्थित प्रतिष्ठानों पर 4 घरेलू गैस सिलेण्डर मय दो भट्टियां जब्त की गई।
जिला रसद अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना ने बताया कि पाली जिले में बुधवार को नया गांव रोड स्थित दो प्रतिष्ठानों राजश्री नमकीन व बालाजी स्वीट्स एण्ड नमकीन में संयुक्त जांच दल द्वारा जांच करने पर गैस सिलेण्डरों का अवैध भण्डारण एवं व्यावसायिक उपयोग में लिए जाने पर 4 घरेलू गैस सिलेण्डर मय 2 दो भट्टियों को जब्त किया गया। इन दोषियों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की जा रही है। विभागीय निर्देशानुसार जिले में घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के दुरूपयोग, अवैध रिफिलींग इत्यादि के विरूद्ध संचालित प्रतिष्ठानों, दुकानों व गोदामों इत्यादि के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान संयुक्त जांच में प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार एवं जितेन्द्रसिंह आशिया मौजूद रहे।