PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के मारवाड़ उपखण्ड में तेज बारिश का कहर एक गरीब परिवार पर टूटा मकान, घटना बिठोडा गांव में एक गरीब धनराज पुत्र राजाराम मेघवाल गांव बिठोडा खुर्द तहसील मारवाड़ जंक्शन का आशियाना बारिश के कारण गिर गया उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है उसके छोटे छोटे 5 बच्चे हैं, पर कुदरत का कहर भी इसी गरीब के आशियाने पर गिरा।
घटना के बाद धनराज पुत्र राजाराम मेघवाल निवासी गांव बिठोडा खुर्द का परिवार का बुरा हाल है, हर कोई पीड़ित की मदद को गुहार लगा रहा है।
Video
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल