PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के विरूद्व पाली पुलिस की लगातार कार्यवाही,नशे के सौदागरों के खिलाफ सिरीयारी पुलिस की कार्यवाही। मुल्जिम प्रकाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 किलो 700 ग्राम गांजे को किया जब्त
पुलिस अधीक्षक जिला पाली आदर्श सिधु आईपीएस ने बताया की जिला पाली में शराब तस्करी व एनडीपीएस तस्करी के रोकथाम व लोकल एवम् स्पेशल एक्ट कार्यवाही का विशेष अभियान चलाया जाकर सख्त निगरानी शुरू की गई थी जिसके परिणाम स्वरूप विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन में जेठुसिहं करनोत वृताधिकारी वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन में मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत आज दिनांक 30.10.2025 को दौराने नाकाबन्दी तेजाराम उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सिरीयारी मय जाप्ता द्वारा कार्यवाही कर मोटरसाईकिल होण्डा साईन नम्बर आरजे 22 केएस 4548 पर गांजा परिवहन कर रहे मुल० प्रकाश पुत्र मेघाराम उम्र 30 साल निवासी कराडी पुलिस थाना मारवाड जंक्शन जिला पाली को गिरफ्तार कर मुल० प्रकाश के कब्जे से कुल 12 किलो 700 ग्रांम अवैध गांजा बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रहलादसिंह उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर के हवाले किया गया।
पुलिस टीम :-
- तेजाराम उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली
- ओमाराम कानि० न० 1344 पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली
- सुरेश चौधरी कानि० न० 1413 पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली
- चन्द्रदेव कानि० न० 575 पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली
- सुभाश कानि० न० 151 पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली
- मुकेश कानि० चालक न० 1565 पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली
गिरफ्तार मुलजिमानों का विवरण :-
- मुल० प्रकाश पुत्र मेघाराम उम्र 30 साल निवासी कराडी पुलिस थाना मारवाड जंक्शन जिला पाली राज०
आमजन से अपील: आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “प्रहार” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिहवन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाट्सएप्प 925 125 5006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

