PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बेटी से मिलने उसके ससुराल पिता की नाड़ी (तालाब) में डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर उसका शव निकाला।
रोहट थाने के SHO पदम पाल सिंह ने बताया- पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव निवासी 50 साल का सोहनलाल पुत्र देवाराम बावरी अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को भाकरीवाला गांव (रोहट) अपनी बेटी के ससुराल मिलने आया था।
वह बिना बताए घर से निकल गया। तलाश की तो गांव की नाड़ी के किनारे उसके जूते, कपड़े आदि मिले। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नाड़ी में उसकी तलाश शुरू की।
रविवार को उसका शव नाड़ी में मिला। उसे रोहट हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया। सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक अपनी बेटी के डिलिवरी होने पर उससे मिलने आया था।
