PALI SIROHI ONLINE
पाली बर्गर पिज्जा मोमोज बच्चो के लिये सबसे खतरनाक जंक फूड, मिलेट फूड बन रहे स्वास्थ्य के लिये वरदान,
*खाद्य सुरक्षा अधिकारियो ने जागरूकता अभियान में दिया संदेश*
पाली, 5 दिसम्बर 2025/
प्रदेशभर में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य वर्धक सात्विक व संतुलित आहार को लेकर पाली जिले में चल रहे जागरूकता अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण टी.शुभमंगला के निर्देशानुसार व सीएमएचओ डाॅ विकास मारवाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियो ने जंक फूड खाने से होने वाली गंभीर बीमारियो के बारे में स्कूली छात्र छात्राओ को जागरूक करने का संदेश दिया। खाद्य पदार्थो की संगोष्ठी को संबोधित करते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया की बच्चो को जंक फूड से दूर रहना चाहिए व मोटे अनाज का जीवन में सेवन करना चाहिये। उन्होने सेन्ट जेवियर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चो की कार्यशाला को संबोधित करते हुये कहा की बर्गर पिज्जा मोमोज सहित अन्य जंक फूड के सेवन से बच्चो की छोटी व बडी आंत के अलावा भोजन की आहार नली में सूजन के साथ कई गंभीर बीमारियां दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में अभिभावको को जागरूकता का संदेश देते हुये श्री अन्न मोटे अनाज के सेवन से होने वाले फायदो के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीपसिहं यादव ने खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने के लिये जागरूक उपभोक्ताओ को एमएफटीएल का आम जनता में उपयोग को बताया।
*स्वच्छता व सात्वीक भोजन की करे पहचान*
एफएसओ सुरेशचन्द्र शर्मा ने बताया की एफएसएसएआई द्वारा पंजीकृत व लाईसेसधारी खाद्य कारोबारकर्ताओ व होटल रेस्टोरेन्ट संचालको ढाबो व हाईवे होटल पर भोजन करने से पहले उपभोक्ताओ को भारतीय खाद्य मानक प्राधिकरण द्वारा जारी मापदण्डो को पूर्ण करने वाले व स्वच्छता के साथ सात्विक भोजन उपलब्ध कराने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओ के यहां ही भोजन करे साथ ही मिलावट या अस्वच्छता वाली जगहो के बारे में खाद्य विभाग को सूचित करें। मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब द्वारा होने वाली जांचों के बारे में खाद्य सुरक्षा टीम ने जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जानकारी दी। जागरूकता अभियान के तहत एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो को भी शुद्ध आहार के साथ मिलावट करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओ की जानकारी के बारे में विभाग को सूचित करने के लिए कहा। साथ ही सभी जागरूक उपभोक्ता को बिल से खाद्य सामग्री खरीदने की जानकारी दी। इस अवसर पर ट्रेनिंग सेन्टर प्राचार्य के.सी. सैनी ने बताया की नशा नाश का द्वार है। इसकी आदत से अनेक परिवार गंभीर बीमारियो से मौते हुई हैं। इस अवसर पर सभी ने नशा मुक्त समाज व राष्ट्र बनाने में सहयोग का सकल्प लिया।
*स्कूल में चलेगा शुद्ध आहार का साप्ताहीक डाईट चार्ट*
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की जागरूकता अभियान के तहत स्कूल कोर्डीनेटर पिनल जैन व डायरेक्टर कुणाल सिहं यादव ने शिक्षको व बच्चो के साथ संकल्प लेते हुये नियमित रूप से शुद्ध आहार व मिलेट अन्न की साप्ताहीक डाईट चार्ट को सुचारू रूप से बच्चो को देने की बात कही। इस अवसर पर बच्चो को स्वस्थ रहने के लिए दैनिक रूप से व्यायाम के साथ अंकुरित मोटे अनाज का उपयोग करने के लिए कहा गया। साथ ही स्वस्थ रहने के लिये संतुलित आहार खाने की बात कही। इस कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिहं यादव व सुरेश चन्द्र शर्मा, ऑपरेटर ओम प्रकाश प्रजापत, लैब टैक्निशियन खुशालचन्द, लक्ष्मणदान चारण, जसपाल सिहं, शिक्षिका लीना सहित बड़ी संख्या में बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।बर्गर पिज्जा मोमोज बच्चो के लिये सबसे खतरनाक जंक फूड, मिलेट फूड बन रहे स्वास्थ्य के लिये वरदान
