PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली.प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सोमेंद्र गुर्जर फालना व बाली ब्लॉक कॉग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सरपंच कैलाश गरासिया ने बताया कि कॉग्रेस के महासचिव पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 20 जनवरी 2025 को हवाई मार्ग से प्रातः उदयपुर आयेगे वहां से पायलट गणेश लाबोडी के निवास पर जाएंगे, वहां से राजसमण्ड सादड़ी बाली सांडेराव सुमेरपूर होते हुए सिरोही पूर्व प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सदस्य गुमान सिंह देवड़ा के यहा आयोजित निजी कार्यक्रम में सम्मलित होंगे।