
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रविवार दोपहर को दो फैक्ट्रियों में आग लग गई। जिससे लाखों के कपड़े के थान जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नगर परिषद दमकल विभाग के प्रभारी रामलाल चौहान ने बताया कि पाली के पूनायता औद्योगिक क्षेत्र के मानवी मिल्स और नाकोड़ा धुलाई फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली, जिस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्रियों में रखे कपड़े के थान और केमिकल जल गए।


