PALI SIROHI ONLINE
पाली- खाद्य सुरक्षा टीम ने राणावास में की कार्रवाई
पाली, 27 अक्टूबर 2024/ चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने रविवार को जिले के राणावास कस्बे में संचालित हो रही विभिन्न दुकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में टीम ने अवधि पर खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया तथा अन्य सामग्री के सैंपल लिए गए।
जानकारी के अनुसार पाली सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह मय टीम ने रविवार को मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के राणावास कस्बे में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान कस्बे में संचालित हो रही खाद्य पदार्थ दुकानों का निरीक्षण किया एवं सैंपल लिए गए।
टीम ने महालक्ष्मी मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन, भगवती मिष्ठान भंडार से फीका मावा, जोधाना स्वीट्स से पनीर, मां जोधपुर स्वीट से काजू कतली एवं 10 किलो मिल्क क्रीम एक्सपायर पाई गई, जिससे मौके पर नष्ट करवाया गया। माताजी किराना से मिर्ची पाउडर का नमूना लिया एवं 25 किलो अवधि पार पाया गया घी पैक मौके पर नष्ट करवाया गया। साथ ही सैंपल को खाद्य प्रयोगशाला भिजवाया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारायण सिंह व ओमप्रकाश प्रजापत मौजूद रहे।