PALI SIROHI ONLINE
पाली। 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा केन्द्रो पर अवकाश घोषित
पाली, 26 सितम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024 का आयोजन 27 व 28 सितम्बर को दो पारियों में प्रातः 9 से 12 बजे तथा अपराहं 3 से 6 बजे तक जिला मुख्यालय पर 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केन्द्रो पर 27 व 28 सितम्बर का अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आदेश जारी कर प्रतियोगी परीक्षा की गंभीरता को देखते हुए एवं परीक्षा के सफल एवं निर्बाध संचालन के लिए जिला मुख्यालय के कुल 20 परीक्षा केन्द्र पर 27 व 28 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। जिला मुख्यालय के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय तत्काल प्रभाव से पालना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित होने वाली समान पात्रता परीक्षा के लिये निर्धारित 20 परीक्षा केन्द्र मुख्यालय पर संचालित होगी। जिसमें राजकीय बांगड़ पीजी कॉलेज, भंसाली गर्ल्स कॉलेज, बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेठ मुकनचंद राजकीय बालिया बालिका विद्यालय, राजकीय सुल्तान उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय मिल एरिया, चीमाबाई संचेती मिल एरिया सरदार पटेल नगर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड, राजकीय माध्यमिक विद्यालय टेगोर नगर, श्री रतनचंद लोढ़ा स्कूल, महावीर पब्लिक सैकेण्ड्री स्कूल विवेकानंद सर्किल, सेंडपाल स्कूल, सेंट्रल अकेडमी स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड, पॉलिटेनिक्ल कॉलेज रामासिया, सेंट्रल अकेडमी स्कूल पीआर बिरला कैम्पस नया गांव, इम्मानुएल मिशन स्कूल, मधुरम विद्या मंदिर शेखावत नगर पुनायता रोड़, कृष्णा इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग कॉलेज चिमनपुरा एवं सुरज शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गांव में आयोजित होगी।