PALI SIROHI ONLINE
*एलएल.एम. प्रथम वर्ष के आवेदन की तिथि बढ़ाकर 13 नवम्बर तक*
पाली, 10 नवम्बर। राजकीय विधि महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए एलएलएम प्रथम वर्ष के एसटी संवर्ग के पांच सीटों पर प्रवेश नीति के तहत पर्याप्त आवेदन नहीं होने से तीन सीटों के विरूद्ध योग्य छात्रों के लिए आवेदन की तिथि 13 नवम्बर तक बढ़ाई गई।
राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तपन पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय में सत्र 2025-26 हेतु एलएल.एम. प्रथम वर्ष के आवेदन पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि 08 नवम्बर थी, परन्तु एसटी संवर्ग के 05 सीटों पर प्रवेश नीति के तहत प्रवेश के लिए पर्याप्त आवेदन प्राप्त न होने के कारण रिक्त रही 03 सीट के विरूद्ध योग्य छात्रों से एलएल.एम. प्रथम वर्ष के आवेदन 13 नवम्बर को दोपहर 2 बजे तक आमंत्रित किये जायेगें। निर्धारित बढ़ी हुई अवधि एवं समय के पश्चात् एसटी संवर्ग के आवेदन प्राप्त न होने पर रिक्त रही सीट पर एससी संवर्ग से पूर्व में प्राप्त आवेदनों से वरियता के आधार पर समायोजित कर दिये जायेंगे।
