PALI SIROHI ONLINE
पाली। वोपारी में स्थित ई-मित्र कियोस्क को दस्तावेजों में छेडछाड़ करने पर स्थाई रूप से किया बंद
पाली, 27 सितंबर। ई-मित्र परियोजना अंतर्गत पाली जिले की पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन की वोपारी ग्राम पंचायत में संचालित ईमित्र कियोस्क धारक पंकज कुमार द्वारा दस्तावेजों में छेडछाड के गंभीर प्रकरण में दोषी पाए जाने पर स्थाई रूप से बंद करने की कार्यवाही अमल में लाई गई।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर संजय खान लोहार ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन के वोपारी ग्राम पंचायत में संचालित ईमित्र कियोस्क धारक पंकज कुमार के खिलाफ जन आधार में दस्तावेजों में छेडछाड कर फर्जी दस्तावेज अपलोड कर जीवित सदस्यों को मृत बताते हुए नाम हटाने का आवेदन किया गया। जांच रिपोर्ट में कियोस्क धारक द्वारा दस्तावेजों में छेडछाड का दोषी पाया गया इस प्रकरण में विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन की अनुशंषा के आधार पर ईमित्र कियोस्क को स्थाई रूप से बंद करने की कार्यवाही की गई।