PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने हाईवे पर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो अधेड़ घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से एक घायल को जोधपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के मादा (सादड़ी) निवासी 45 वर्षीय दिनेश सिंह राजपुरोहित अपने परिचित 47 वर्षीय चम्पालाल के साथ बाइक से मादा से पाली आ रहे थे। इस दौरान हाईवे पर रामासिया के निकट बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवार नीचे गिरकर घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल दिनेश को रेफर किया गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
कुछ दिन पहले ही दुबई से आया था दिनेश
हादसे की जानकारी मिलने पर घायल के परिचित भगवानचंद कवाड़, एडवोकेट गजेंद्रसिंह राजपुरोहित बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों का उपचार करवाया। उन्होंने बताया कि घायल दिनेश सिंह की दुबई में कपड़े की दुकान है। जो कुछ दिन पहले ही गांव आया था। मंगलवार को किसी काम से पाली आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।