PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के सोजत थाना क्षेत्र के चंडावल के पास में तेज रफ्तार कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर डिवाइडर से टकराकर क्षतीग्रस्त हो गई। कार रायपुर से सोजत कीतरफ जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त कार में सावर एक युवक की मौत हो गई तो दूसरा युवक निकल कर भाग गया वही दूसरे घायल युवक का उपचार जारी है।
घटनापर पहुची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें कई कट्टो में भरा डोडा पोस्त मिला इस पर पुलिस ने कार जब्त की। अभी तक कार में कितने किलो अवेध डोडापोस्त जब्त हुआ इसकी जानकारी के बाद खबर अपडेट की जाएगी।
सोजत थाने के sho कपूराराम ने बताया की हादसे में जोधपुर जिले के धोरू भोपालगढ़ निवासी कैलाश पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई की मौत हो गई। वही जोधपुर जिले के रावर गांव निवासी रवि पुत्र बीरबलराम विश्नोई घायल हो गया। जिसका इलाज जारी हैं।