PALI SIROHI ONLINE
पाली-टोल कर्मचारी पर फायर कर फरार होने की कोशिश में घायल हुए दो तस्करों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों हॉस्पिटल में भर्ती थे। अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामला पाली जिले के सदर थाना इलाके के जाडन टोल प्लाजा का है। घटना 21 दिसंबर को हुई थी।
पाली के सदर थाने के SHO अनिल कुमार ने बताया- जाडन टोल प्लाजा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर गोपाल सिंह पुत्र मेघ सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 21 दिसम्बर की सुबह 11.30 बजे लाइन नंबर 7 में ट्रक लेकर दो युवक पहुंचे।
200 रुपए लौटाए तो कहा टिप रखो
उनके ट्रक पर लगे फास्ट टैग में बैलेंस नहीं था। तब टोल कलेक्टर ने फास्ट टैग में रुपए नहीं होने की बात कही। कैश देने को बोला तो उन्होंने एक हजार रुपए दिए। 800 रुपए टोल काटने के बाद 200 रुपए टोल कलेक्टर ने उन्हें वापस दिए।
ट्रक में सवार एक युवक ने कहा कि यह 200 रुपए तुम टिप के तौर पर रखो। इस पर कर्मचारी ने टिप लेने से इनकार कर दिया। युवक भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। टोल कलेक्टर कुछ समझता। इससे पहले ट्रक में सवार युवक ने पिस्टल निकाल ली।
टोल कलेक्टर सीट छोड़कर भागा। इतने में युवक ने उस पर फायर कर दिया। जिसमें टोल कलेक्टर बाल-बाल बच गया। गोली लगने से बूथ का कांच टूट गया। ट्रक में सवार युवक ने टोलकर्मी को जान से मारने की कोशिश की।
फायर करने के बाद दोनों तस्करों ने ट्रक को तेज स्पीड में जोधपुर बाइपास की तरफ दौड़ा दिया। बेकाबू होकर ट्रक सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर फंस गया। हादसे में ट्रक सवार आरोपी महेंद्र (35) और राकेश (27) घायल हो गए।
ट्रक में मिला 70 लाख का डोडा पोस्त
महेंद्र पुत्र बाबूलाल जोधपुर जिले के धवा (झवर) गांव का रहने वाला है। जबकि राकेश पुत्र कालूराम जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के मोगड़ा गांव के विश्नोईयों की ढाणी का निवासी है।
दोनों घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। ट्रक की तलाशी में 1233.6 KG डोडा-पोस्त मिला। जिसकी बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए है। ट्रक में एक लोडेड देशी पिस्टल भी पुलिस ने जब्त की।
दोनों पर कुल 10 मुकदमे पहले से दर्ज
मामले की जांच कर रहे रोहट SHO निरंजन प्रताप सिंह ने बताया- राकेश के खिलाफ पहले से 6 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। वह कुड़ी क्षेत्र में पूर्व में पकड़ी गई एमडी की फैक्ट्री के मामले में वांटेड है। महेंद्र के खिलाफ पहले से चार मुकदमे हैं। बागड़ो (जालोर) और पचपदरा थाने में दो अलग-अलग मामलों में वह वांटेड है।