PALI SIROHI ONLINE
पाली-बाड़मेर जिले में SDM द्वारा डॉक्टर को धमकाने के मामले को लेकर सोमवार पूरे पाली जिले में पाली जिला सेवारत चिकित्सक संस्था के देखरेख में डॉक्टर्स ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया। जिले में जिले के सबसे बड़े बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर्स में शामिल रहे।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मामले में SDM के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे और कड़ा रुख अपनाते हुए पूरे दिन चिकित्सा सेवा का बहिष्कार करने के बारे में सोचेंगे।
पाली जिला सेवारत चिकित्सक संस्था के अध्यक्ष डॉ अविनाश चारण ने बताया- बाड़मेर जिले के सेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रहे डॉक्टर रामस्वरूप के साथ एसडीएम बद्रीनारायण ने अभद्र व्यवहार किया और सबके सामने धमकाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
इस घटना को लेकर चिकित्सकों में रोष है। मामले में उन्होंने दोषी SDM के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आज सोमवार को सुबह 9 से 11 बजे तक हॉस्पिटल में कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। जिले के अधिकतर सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार में शामिल रहे।
उन्होंने मामले में कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। और चेतावनी दी कि मामले में न्यायोचित कार्रवाई नहीं होने पर वे संपूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

