PALI SIROHI ONLINE
पाली- पुलिस थाना चण्डावल द्वारा अवैध खनन कर्ताओ के विरूद्ध कार्यवाही, 02 ट्रेक्टर अवैध बजरी परिवहन व 01 मोटरसाईकिल मय 03 गैरसायलान के गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलायें जा रहे अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु जिला पाली में बजरी माफियाओ के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही कर अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के सुपरविजन में अनिल सारण उप अधीक्षक पुलिस वृत सोजत के नेतृत्व में किशनाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चण्डावल की विशेष टीम का गठन किया जाकर पुलिस थाना चण्डावल द्वारा थाना क्षेत्राधिकार मे आज दिनांक 23.01.2025 को मुखबिर ईतलानुसार सरहद अटबडा पहुंच अवैध बजरी परिवहन कर रहे 02 ट्रेक्टरों को रूकवाया तो ट्रेक्टर चालको द्वारा रोड किनारे बजरी खाली करने पर अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त 02 ट्रेक्टरों मय एस्कोर्ट कर रही 01 मोटरसाईकिल के कोई कागजात नही होने से धारा 207 एम वी एक्ट में डिटेन व 03 गैरसायलानों को धारा 126,170 बीएनएसएस में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आईन्दा खनिज विभाग को सुचित किया जायेगा।
गिरफ्तार किये गये गैरसायलानों का विवरण :-
- सिकन्दर पुत्र बरकत अली जाति रंगरेज मुसलमान उम्र 35 साल निवासी चावण्डिया कलां पुलिस थाना जैतारण, जिला ब्यावर राज. ।
- ईश्वर पुत्र मांगीलाल जाति बावरी उम्र 25 साल निवासी चावंडिया कलां पुलिस थाना जैतारण, जिला ब्यावर राज.।
- सुरेश पुत्र अर्जुनराम जाति बावरी उम्र 25 साल निवासी चावण्डिया कलां पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर राज
गठित टीम :-
- किशनाराम उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली
- हंसराज कानि. 1378 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली
- डावाराम कानि. 1203 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली
- मुकेश कानि. 1765 पुलिस थाना चण्डावल जिला पाली

