PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में दो अलग-अलग हादसों में दो लोग घायल हो गए। दोनों को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। एक हादसे में ट्रक के पीछे से कंटेनर घुस गया। वहीं दूसरे हादसे में युवक अचेत हालत में मिला।
जानकारी अनुसार नागौर जिले का लाडनू निवासी बजरंगलाल भावनगर से कंटेनर लेकर हिमाचल जा रहा था। इस दौरान गुंदोज के निकट आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्रक के पीछे से कंटेनर टकरा गया। हादसे में बजरंगलाल गंभीर घायल हो गए। उधर से गुजर रहे अन्य ड्राइवरों ने एम्बूलेंस को कॉल किया ओर घायल को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। हादसे में उसके सिर, हाथों और मुंह पर गंभीर चोटें आई।
अचेत हालत में मिला युवक इसी तरह पाली शहर के पणिहारी चौराहे के निकट एक युवक अचेत हालत में मिला। यह देख उधर से गुजर रहे कुछ युवकों ने उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर युवक को ऑक्सीजन पर डॉक्टरों ने लिया। युवक के हाथ पर रूमाल खराड़िया लिखा हुआ था।