PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली-उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी रविवार को पाली जिले के दौरे पर
पाली, 14 दिसम्बर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे।
यात्रा कार्यक्रमानुसार उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को नाथद्वारा-राजसमंद से प्रातः 8:30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 9:30 बजे देसूरी नाल पहुंचेंगी जहां वे देसूरी की नाल, राजसमंद / पाली में सड़क एवं घाट सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। वे देसूरी की नाल से प्रातः 11 बजे रवाना होकर 12:15 बजे मुण्डारा- बाली पहुंचेगी, जहां वे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के निवास ग्राम मुण्डारा पर उनकी माताजी स्वर्गीय दौलीबाई को श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं परिवारजनों को सांत्वना देंगी। उप मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे मुण्डारा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।