PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक कच्ची दीवार युवक के ऊपर गिर गई। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए परिजन पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के नया गुड़ा गांव निवासी 32 साल का रमेश पुत्र पकाराम भील मकान की मरम्मत करवा रहा था। इस दौरान कच्ची दीवार अचानक गिर गई। निकट ही खड़े होने के कारण रमेश पर दीवार गिर गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।