PALI SIROHI ONLINE
पाली। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान“ (DAJGU) का शुभारम्भ शुक्रवार को जिला स्तरीय समारोह बाली में
पाली 14 नवम्बर/ विश्व आदिवासी दिवस एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान“ (DAJGUA) का शुभारम्भ शुक्रवार को किया जा रहा है.।
कार्यक्रम का जिला स्तरीय समारोह बाली में शुक्रवार 15 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली लाईव होंगें व इसका प्रसारण किया जायेगा।
जिला परिषद ने बताया कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी सम्मिलित होंगे। ये कार्यक्रम में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित जनजाति के व्यक्ति भी भाग लेंगे। . धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत पाली जिले की 7 पंचायत समितियों के कुल 43 ग्राम पंचायतो के कुल 67 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है।
जिसमें रोहट (1 ग्राम), पाली (1 ग्राम), खारची (मारवाड़ जंक्शन) (1 ग्राम), देसूरी (1 ग्राम), सुमेरपुर (1 ग्राम), बाली (37 ग्राम) और रानी स्टेश्न (25 ग्राम) । मिशन 5 साल की अवधि यानी 2024-25 से 2028-29 तक होगा, जिसमें मार्च 2026 में समाप्त होने वाले चालू वित्त आयोग चक्र के तहत पहले 2 साल शामिल होंगे।
योजना में 17 विभागों द्वारा 25 प्रकार के कार्यक्रम/योजनाओ द्वारा आदिवासी समुदाय के गाँवो 5 साल की अवधि में नियोजित कार्यक्रम अनुसार विकसित कर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा.।इस योजना के पूर्ण प्रचार प्रसार के लिए एवं आदिवासी समुदाय को लाभान्वित करने के लिये 16 नवम्बर से 26 नवम्बर 2024 तक पाली जिले की 43 ग्राम पंचायतो में शिविर आयोजित किये जायेंगे. शिविरों में आयुष्मान भारत कार्ड, बेसिक हेल्थ चेक अप, प्रधान मंत्री जन धन योजना, पात्र समूहों को कम्युनिटी प्रमाण पत्र आदि से सम्बंधित कार्य किये जावेंगे.
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*