PAL SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 12 दिसंबर को चायवाले पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज देवासी समाज के लोग सोमवार को एसपी चूराराम जाट से मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि चायवाले पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है।
देवासी समाज के लोगों ने बताया 12 दिसम्बर को पाली शहर के सूरजपोल इलाके में श्रद्धा हॉस्पिटल के पास चाय की थड़ी चलाने वाला प्रभुराम (32) पुत्र बहादुराराम देवासी रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर केशव नगर स्थित अपने घर के लिए रवान हुआ था।
केशव नगर के सैंचूरियन गार्डन रोड पर दो बाइक पर आए चार-पांच युवकों ने प्रभुराम को रोका और बेरहमी से पीटा। इससे उसके हाथ-पैर फैक्चर हो गए। घायल प्रभुराम को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। जहां उसका ऑपरेशन किया गया।
घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दी गई लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे घायल के परिजनों और समाज के लोगों में रोष है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।