
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में शनिवार को दिन भर की तपिश के बाद शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाएं चली और बूंदाबांदी हुई। तेज हवा चलने के साथ ही अचानक शाम करीब आठ बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। करीब पांच मिनट तक बूंदाबांदी हुई। जिससे मौसम में ठंडक हो गई। देर रात तक बिजलियां कड़कती रही और हल्की बरसात जारी रही।
बता दे कि मौसम विभाग की ओर से शनिवार को यलो अलर्ट जारी किया गया था। जिसमें पाली में हल्की बूंदाबांदी और 30-40 km की स्पीड से तेज हवाएं चली। अचानक बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया। शहरवासियों को गर्मी से राहत महसूस की।


