PALI SIROHI ONLINE
पाली-अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना, किराए के कमरो में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को सरकार देगी प्रतिमाह दो हजार रुपए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा शिक्षा के लिये हर प्रकार की सुविधा
पाली 8 नवम्बर/ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि विधार्थियो को हर प्रकार की शिक्षा के लिये साधन प्राप्त हो इस के लिये राज्य सरकार की ओर से उन विद्यार्थियों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के आवेदन लेने शुरू कर दिए गए हैं, जो शिक्षा के लिए घर से दूर अन्य शहरों में किराए के कमरो में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उप निदेशक जेपी अरोडा ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक चयनित छात्र को दस माह तक प्रतिमाह 2 हजार रुपए की राशि पुनर्भरण के रूप मे दी जाएगी।
*आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 30 नवंबर*
आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 30 नवंबर है। लाभार्थी छात्र का राजस्थान निवासी होना आवश्यक है और वह किसी भी राजकीय महाविद्यालय में स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा हो। योजना का लाभ केवल उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय विभाग की ओर से तय सीमा से अधिक नही हो। एससी, एसटी और एमबीसी के छात्रों के लिए सीमा 2.5 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.5 लाख रुपए और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1 लाख रुपए रखी गई है। आवेदन करने के लिए छात्र ई-मित्र केंद्र पर जाकर एसएसओ आईडी का उपयोग कर सकते हैं।
*उप निदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने कहा*
*सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पाली*
अंबेडकर डीबीटी योजना के बारे मे जारी किए गए दिशा निर्देशों को जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय एकेडमी, कॉलेजो के सूचना पट्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर प्रचार करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है। अपने सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार करने को कहा है। जिससे अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सकें।