
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-शिवपुरा थाना क्षेत्र के रेपड़ावास ग्राम में आपसी रंजिश लेकर हुए झगड़े में दो जनों के गंभीर चोटें आई, जिन्हें सोजत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रेपड़ावास निवासी देवाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई सुरेश व उसकी पत्नी पदमादेवी अपने बाड़े से घर आ रहे थे। इस दौरान रंजिशवश रेपड़ावास निवासी पांचाराम मेघवाल, सुखाराम, भीकाराम, आदाराम, सुनील, पतकी, प्रेम सहित अन्य लोगों ने लाठियों से मारपीट कर चोटें पहुंचाई। दोनों घायलों को सोजत अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


