PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली से जोधपुर की ओर जाने वाले हाईवे पर टोल नाके के पास एनईएसएसयूएस पेट्रो लिमिटेड के डामर प्लांट में दोपहर 1 बजे के आस पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। नगर निगम दमकल की दो व रिको सेंटर से दो दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फायर ऑफिसर रामलाल गहलोत ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे सूचना मिली की टोल नाके के पास बने एनईएसएसयूएस पेट्रो लिमिटेड के प्लांट में डामर गर्म करने के दौरान मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की विकरालता देखते हुए दो नगर निगम व दो रिको की गाड़ियों के साथ पहुंचे। 11 दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। दमकल टीम में फायर ऑफिसर रामलाल गहलोत, कमल किशोर वैष्णव, राहुल, रेखा, लक्ष्मी, धर्मेंद्र, भंवरलाल, रमेश, महेंद्र, पवन व आशीष शामिल रहे।