PALI SIROHI ONLINE
पाली-दहेज जैसी कुरीतियां खत्म करने में बेटे-बेटियां ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। केरखेड़ा बारात लेकर आए दूल्हे ने दहेज नहीं लिया तो बेटी के पिता ने स्कूल और आंगनबाड़ी में शिक्षा दान किया।
दरअसल, केरखेड़ा निवासी तेजसिंह पुत्र सज्जनसिंह जैतावत की पुत्री का पिछले दिनों विवाह था। शादी में दूल्हे ने दहेज और टीका नहीं लिया। इस पर जैतावत ने गांव की बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम्प्यूटर सेट तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में एलईडी भेंट किया।
स्कूल प्रबंधन की ओर से भामाशाह जैतावत का सम्मान किया गया। इस दौरान संस्थाप्रधान सोहनलाल, महीपालसिंह, मंगलसिंह, मघसिंह, कल्याणसिंह, संजयकुमार, नौरतमल और गीताकंवर समेत ग्रामीण और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे