PALI SIROHI ONLINE
धनला-सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर कस्बे में झोलाछाप के उपचार के बाद छात्र गोविंद पुत्र उदाराम निवासी गुडा केसरसिंह हाल जोजावर की मौत और पोते की मौत का समाचार सुनकर चन्द्रादेवी दादी की मौत के मामले में शुक्रवार रात आठ बजे गोविंद का शव लेकर परिजन जोजावर ढ़ाणी स्थित अपने निवास स्थान पहुंचे। शनिवार को गमगीन माहौल में दादी पोते का अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की अर्थियां एक साथ उठी तो हर किसी की आंख नम हो गई। वार्ड पंच रावावाराम देवासी और लाबुराम ने बताया कि दाह संस्कार में परिजनों के साथ ही समाज के लोग और ग्रामीण भी सम्मिलित हुए।