PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक डाकपाल के खिलाफ उसके ही विभाग ने गबन करने का मामला सोजत रोड थाने में दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि डाकपाल ने ग्राहकों से 1 लाख 72 हजार 500 रुपए लेकर उन्हें रसीद दी लेकिन रुपए सरकारी खजाने में जमा नहीं करवाकर गबन किया। यह मामला पकड़ने जाने पर आरोपी डाकपाल दुर्गाराम माली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
सोजतरोड थाने की SHO कमला देवी ने बताया कि 5 दिसम्बर को मारवाड़ जंक्शन डाकघर के निरीक्षक डाकघर छिद्रसिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि दुर्गाराम माली, सहायक शाखा डाकपाल सिनला लेखा कार्यालय प्रधान डाकघर मारवाड़ जंक्शन हाल (पुट ऑफ़ ड्यूटी) ने सिनला शाखा डाकघर में 1 लाख 72 हजार 500-का गबन करना विभागीय जांच में सामने आया।
वे सहायक शाखा डाकपाल सिनला शाखा डाकघर लेखा कार्यालय प्रधान डाकघर मारवाड़ जंक्शन में कार्यरत है।
सिनला शाखा डाकघर में बतौर कार्यवाहक शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत रहते हुए शाखा डाकघर में स्थित विभिन्न डाकघर बचत बैंक योजनाओं के खातों में जमा करने के लिए खाताधारकों से अलग-अलग डेट को लिए गए रुपए डाकघर के सरकारी खाते में जमा नहीं करवाए।
आरोपी ने ग्राहकों से रुपए लेकर उन्हें पासबुक में तारीख मोहर लगाकर पासबुक खाताधारक को लौटा दी गई लेकिन प्राप्त राशि को सरकारी लेखों में नहीं लेकर 1 लाख 72 हजार 500 का गबन किया।
रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने खाताधारक प्रेम कंवर, कमला
देवी, देवीसिंह, करिश्मा, तेजाराम, मेवा कंवर, अचलाराम, भंवरी देवी आदि खाताधारकों से रुपए लेकर उन्हें रसीद दी लेकिन रुपए डाकघर में जमा नहीं कर एक लाख 72 हजार 500 रुपए खुद के पास रखकर गबन किया। मामले में थानाप्रभारी कमला लौहार ने बताया कि मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
