PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार को गैस सिलेंडर लीकेज होने से महिला के कपड़ों में आग लग गई। यह देख बेटी मां को बचाने गई। लेकिन हादसे में दोनों झुलस गई। उनके चिल्लाने की आवाज सूनकर घर के बाहर बैठे महिला का पति और पड़ोसी भागकर घर में गए ओर आग बुझाकर दोनों को बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां दोनों का उपचार जारी है।
बांगड़ हॉस्पिटल पुलिस चौकीप्रभारी पुखराज पटेल ने बताया कि घायल महिला के पति संजय कुमार ने बताया कि वह बापूनगर विस्तार में आईजी पब्लिक स्कूल के पीछे रहता है। बुधवार दोपहर को उसकी 48 साल की पत्नी कैलाशी देवी चाय बना रही थी। इस दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने से उसके कपड़ों में आग लग गई। यह देख उसकी 18 साल की बेटी नीलम ने बचाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटों से वह भी मां के साथ झुलसने लगी। उन्होंने बताया कि घटना के समय वे मकान के बाहर गए हुए थे। दोनों के चिल्लाने की आवाज सून वह पड़ोसियों के साथ दौड़कर गए और आग बुझाकर दोनों को इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां दोनों का उपचार जारी है।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे