PALI SIROHI ONLINE
PINTU AGARWAL
पाली-क्रिकेटर रवीं विश्नोई अपनी बहिन को एएनएम ज्वाईनिंग करवाने पहुंचे स्वास्थ्य भवन
पाली, 22 नवंबर 2024/ भारतीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई बुधवार को पाली पहुंचे। वे बुधवार हो अपनी बड़ी बहन अनिता बिश्नोई को चिकित्सा विभाग में एएनएम के पद पर ज्वाईनिंग करवाने के लिए पाली के स्वास्थ्य भवन पहुंचे। अचानक क्रिकेटर रवि बिश्नोई के पाली पहुंचने पर स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी सहित कई खेल प्रेमी उनसे मिलने के लिए स्वास्थ्य भवन पहुंचे।
क्रिकेटर रवि बिश्नोई बुधवार को अपनी बड़ी बहिन अनिता बिश्नोई, जिनका हाल ही में राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग ने जारी की गई एएनएन पद में नियुक्ति दी है तथा पाली जिला आंवटित किया गया। एएनएम पद के लिए पाली जिले में लगाया गया। अपनी बहिन अनिता बिश्नोई को पाली जिले में एएनएम पद के लिए ज्वाइनिंग करवाने के लिए भारतीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई बुधवार को पाली क्रिकेटर बुधवार को स्वास्थ्य भवन पहुंचे तथा सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने उनकी बहिन अनिता बिश्नोई को सरकार के निर्देश पर ज्वाइनिंग करवाई।
बताते चले कि राजस्थान के जोधपुर जिले के बिरामी निवासी रवि बिश्नोई एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंटस के लिए खेलते हैं। वह 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेला, रवि बिश्नोई टूर्नामेंट में 17 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया।
जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी 2022 को टी-20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पदार्पण किया और शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। रवि बिश्नोई के साथ स्वास्थ्य भवन में उनके प्रंशसकों के साथ फोटो व सेल्फी भी ली।
रवीं विश्नोई के साथ बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र बागोरिया की तस्वीर, गौरतलब है कि रवि की सिस्टर की ड्यूटी बाली उपखण्ड के दुदनी ग्राम में लगी है।
फोटो-रवीं विश्नोई की बहन को जोइनिग दिलाते पाली जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास मारवाल