PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 22 साल की लड़की ने अपने रिश्ते के दो भाइयों और उनके एक दोस्त पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि रेप कर अश्लील फोटो-वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए।
मामला पाली जिले के जेतपुर थाना इलाके के एक गांव का है। पीड़िता ने थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है।
सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी ने बताया- थाना इलाके के एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया- मेरे घर के सामने ही रिश्ते के भाइयों का घर है। 1 जुलाई 2024 को कुछ सामान लेने उनके घर गई थी।
इस दौरान दो भाई और उनका एक दोस्त घर पर थे। जैसे ही घर में घुसी उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया और डरा-धमकाकर रेप किया। उन्होंने अश्लील फोटो गांव के एक सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर दिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी कर रहे हैं।