PALI SIROHI ONLINE
पाली-17 वर्षीय राजस्थान बास्केटबॉल टीम में जिले की एक मात्र खिलाड़ी कृष्णा कंवर पुत्री भगवत सिंह राणावत का चयन हुआ है। कृष्णा कंवर खैरवा गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की कक्षा 9 की स्टूडेंट है।
खैरवा के सरकारी स्कूल में पीटीआई मोहम्मद जाहिद ने 2013-14 में ज्वाइन किया। उस समय कृष्णा बॉस्केटबॉल के बारे में कोई कुछ नहीं जानती थी। 2015-16 में पेड़ पर रिंग पर लगाकर बच्चों को अभ्यास शुरू कराया।
स्कूल समय के बाद भी रोजाना 1 से 2 घंटे रूककर बच्चों को प्रैक्टिस करवाते थे। पहले साल ही जिला स्तर पर टीम ने भाग लिया और मेहनत का फल भी मिला और दो खिलाडियों का स्टेट सलेक्शन हुआ। इसके बाद 2019 में कोरोना आने के चलते ब्रेक लग गया। प्रधानाचार्य विजय शर्मा व सरपंच संतोष कंवर-भरतसिंह राणावत के सहयोग 2021 में ग्राउंड बनकर तैयार हो गया। इसी ग्राउंड पर खैरवा में 2021 में जिला स्तरीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें खैरवा की टीम 19 वर्ष आयु वर्ग में द्वितीय स्थान पर रही। उसी साल 5 खिलाडी स्टेट खेले। जिला स्तर पर 2024 में चार टीमों ने आयु वर्ग में भाग लिया। जिसमें 14 वर्ष छात्रा में लगातार तीसरी विजेता रही। 19 वर्ष छात्र व 17 वर्ष छात्रा में द्वितीय स्थान पर रहे। 14 वर्ष छात्र में तृतीय स्थान पर रही।
इस बार 11 खिलाड़ी स्टेट पर खेले। कृष्णा कंवर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। अब तक कुल 37 खिलाडियों का स्टेट सेलेक्शन हो चुका है।
रोजाना 3 घंटे अभ्यास
पाली के प्रसिद्ध कोच चिडिया बाबू के बेटे हैं पीटीआई मोहम्मद जाहिद। जो खुद खिलाड़ियों को निशुल्क कोचिंग करवाते थे। दो खिलाड़ी सोहनलाल व महिपालसिंह भी रोज तीन-तीन घंटे अभ्यास करवाते हैं
।