PALI SIROHI ONLINE
पाली-इंडस्ट्रीज एरिया थाना क्षेत्र में मिल गेट पुलिस चौकी में कार्यरत 50 वर्षीय कांस्टेबल चैनाराम सीरवी उर्फ फौजी की हार्ट अटैक से मंगलवार रात मौत हो गई। सोमवार रात को उन्होंने ड्यूटी की और मंगलवार सुबह घर लौटे तो अचानक तबीयत खराब होने पर परिजन अस्पताल ले गए।
डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान रात को मौत हो गई। बुधवार दिन में रामासिया गांव में पुलिस सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार फौज से रिटायरमेंट के बाद 2007 में रामासिया गांव निवासी चैनाराम सीरवी कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए। पुलिस महकमे में वे फौजी के नाम से पहचाने जाते जाते थे। इससे पहले अटैक आ चुका था। एएसपी विपिन शर्मा, सीओ ग्रामीण रतन देवासी, सदर एसएचओ कपूराराम चौधरी ने पार्थिक देह पर पुष्पचक्र चढ़ाए। पुलिसकर्मियों ने अंतिम सलामी दी। कांस्टेबल के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा अहमदाबाद में कंपनी में मैनेजर, दूसरा टेंट व स्टूडियो चलाता है। तीसरे ने रामासिया गांव में मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट के लिए हॉस्टल खोल रखा है।

