
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के सोजत सिटी में सोमवार को बाइक ढंग से खड़ी करने की बात को लेकर एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल और युवक में विवाद हो गया। मामला कहासुनी के बाद हाथापाई तक पहुंच गया। घटना को लेकर पुलिस ने युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
सोजत सिटी SHO देवीदान ने बताया- सोजत सिटी के राजपोल गेट के पास कॉन्स्टेबल चंदनसिंह रावत और हेड कॉन्स्टेबल नेनाराम ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान रामासनी बाला निवासी चंदनसिंह नाम का युवक उधर से गुजर रहा था। जिसे बाइक ढंग से खड़ी करने को लेकर कॉन्स्टेबल ने टोका और कागजात मांगे। इस बात पर युवक विवाद करने लगा।
साथी कॉन्स्टेबल ने दोनों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान रामासनी बाला निवासी चंदनसिंह ने कॉन्स्टेबल चंदनसिंह रावत से हाथापाई कर ली। मामला बढ़ा तो पुलिस को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने रामासनी बाला निवासी चंदनसिंह पुत्र मनोहर सिंह को शांति भंग में गिरफ्तार किया।


