PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार को कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट के आगे विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उसके बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में सुबह कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। वहां से रैली के रूप में सभी नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हर मोर्चे पर भाजपा की सरकार को विफल बताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्द ने कहा कि पिछले 10 माह में राजस्थान के * हालात बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं। जनता की समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है। शहर में सीवरेज, आवारा मवेशियों से लोग परेशान है। नगर परिषद का काम ठप पड़ा है लोगों को पट्टे नहीं मिल रहे। केशव नगर क्षेत्र की कुछ गलियों में अभी भी बरसाती पानी भरा हुआ है। सीवरेज समस्या हर मोहल्ले में बनी हुई है लेकिन इनसे आमजन को निजात दिलाने को लेकर स्थानी अधिकारी विफल साबित हो रहे है।
इस दौरान उन्होंने जनता की 10 सूत्रीय समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, विधायक भीमराज भाटी, जीवराज बोराणा, मेहबूब टी, नीलम बिड़ला, जबरसिंह राजपुरोहित, भंवर राव, हकीम भाई, प्रकाश सांखला, मोहन हटेला, गोविंद बंजारा, सादड़ी प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल भाटी,पार्षद रमेश प्रजापत,शंकर बावरी,राजूसिंह सोनाईमांझी, रफीक गौरी, आमीन अली रंगरेज सहित कई जने मौजूद रहे।