PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली 8 सितम्बर 2024, पाली शहर की ज्वलंत जनसमस्याओं के समाधान करवाने को लेकर कांग्रेस पार्षद दल की बैठक सम्पन्न हुई। कांग्रेस मीडिया प्रभारी ताराचन्द चन्दनानी ने बताया कि पाली नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस एवं समर्थित पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधिगण एवं कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर पाली शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कल दिनांक 9 सितम्बर सोमवार को सुबह 10 बजे कांग्रेस भवन से एकत्रित होकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने की रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण, गत 5 अगस्त को हुई बारिश पश्चात उत्पन्न जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों से तत्काल प्रभाव से पानी की निकासी करवाने, ओवरफ्लो हो रहे सीवरेज मेन्युअल की जेटिंग सक्शन मशीन से सफाई अभियान, गढ्डों में झिकरा डलवाने, सड़कों पर बेसहारा पशुधन के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तथा रिक्त चले आयुक्त पद पर नियुक्ति व तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गत वर्ष शिलान्यास की गई शहर की पन्द्रह सड़को में अधूरी पड़ी सड़को को बनवाने, तथा मुख्यमंत्री बजट में स्वीकृत हुए बांडी नदी ओवरब्रिज , सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
आयोजित बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष भँवर राव सहित कई पार्षदों ने अपने विचार व्यक्त किए
इस दौरान पार्षद मेहबूब टी, दिलीप ओड, रमेश चावला, रफीक गौरी, प्रकाश चौहान, निर्मल तेजी, संतोख सिंह बाजवा, मोनू मेघवाल, अकरम खिलेरी, तालिब अली चूडिगर, ओमा चौधरी, लीला देवी चौहान, इंसाफ मोयल, आनंद सोलंकी, आमीन अली रंगरेज, एसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रतन उदेश, प्रवीण आर्य, नेतल हिंगड़, दीपाराम राव, रघुनाथ सिंह मण्डली, शहजाद शेख, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला, भरत राव, मेवाराम ओड, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, कमरुद्दीन पठान, रज्जाक भाई चढ़वा, सज्जन बी राज, धनराज आर्य, हसन भाटी, रिजवान चढ़वा, लाल मोहम्मद सिंधी, यासीन सबावत , इलू अब्बासी, रहमान अब्बासी आदि उपस्थित थे।