PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली 9 सितम्बर 2024, पाली शहर की ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई के नेतृत्व में कांग्रेसजनों एवं कई वार्डो से आम नागरिकों ने कांग्रेस भवन में सभा आयोजित कर वँहा से रैली के रूप में बड़ी संख्या में जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा का पुतला फूंक कर राजस्थान सरकार, जिला प्रशासन ओर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
मीडिया प्रभारी ताराचन्द चन्दनानी ने बताया कि कांग्रेस भवन में उपस्थित कांग्रेसजनों एवं विभिन्न वार्डो से समस्या लेकर आये नागरिकों को जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, प्रदेश प्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई , ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा व प्रदेश महिला सचिव नीलम बिड़ला सहित कई पार्षदों ने संबोधित किया।
वंही कांग्रेसजनों ने कलेक्टर मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के साथ विभिन्न वार्डो से फॉरमैट के माध्यम से एकत्रित जनसमस्याओं को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से पाली शहर की क्षतिग्रस्त व खस्ताहाल सड़कों के निर्माण, गत 5 अगस्त को हुई बारिश पश्चात उत्पन्न जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों से तत्काल प्रभाव से पानी की निकासी करवाने, ओवरफ्लो हो रहे सीवरेज मेन्युअल की जेटिंग सक्शन मशीन से सफाई अभियान, गढ्डों में झिकरा डलवाने, सड़कों पर बेसहारा पशुधन के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तथा रिक्त चले आयुक्त पद पर नियुक्ति व तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गत वर्ष शिलान्यास की गई शहर की पन्द्रह सड़को में शेष रही सड़को को बनवाने, तथा मुख्यमंत्री बजट में स्वीकृत हुए बांडी नदी ओवरब्रिज , जलभराव से मच्छर जनित बीमारियों को रोकने हेतु एंटीलार्वा , डीडीटी पाउडर का छिड़काव करवाने सहित विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान की मांग की ।
इस दौरान भँवर राव, मेहबूब टी, मदनसिंह जागरवाल, जोगाराम सोलंकी, प्रकाश सांखला, दिलीप ओड, संतोखसिंह बाजवा, मांगूसिंह दुदावत, रघुनाथ सिंह मंडली, रफीक गौरी, रमेश चावला, प्रकाश चौहान, इंसाफ मोयल, तालिब अली चूडिगर, दीपाराम राव, अकरम खिलेरी, ओमा चौधरी, निर्मल तेजी, विनोद मोदी, दिनेश दवे, आमीन डायर, रफीक चौहान, लक्ष्मण कच्छवाह, भैराराम गुर्जर, गोविंद बंजारा, राजू सोलंकी, रमेश तुंगारिया, प्रकाश बंजारा, ताराचन्द टांक, पुष्प सोनी, कमरुद्दीन पठान, राजेन्द्र मेघवाल, चेलाराम राबड़ा, असग़र अली कुरैशी, शकील अहमद नागोरी, ग्रेट कलीम अख्तर,जुगराज चौहान, फारुख रंगीला, नजीर सिंधी, इरफान पठान, फिरोज खान, मोहम्मद यासीन सबावत, हैदर अली, मनफूल चौहान, रमेश परिहार, सुनील रामावत, भीमराज तोषावरा, हसन भाटी, मोहनलाल वागोरिया, रामचन्द्र बुनकर, छोटू सिंह रावत, बाबू बंजारा, भँवर सिंह रावत, अमजद अली रंगरेज, चेनाराम बंजारा, गिरधारी बंजारा, राणाराम बंजारा, खाजू खा, सलाम मोयल, शमशेर खान, थानाराम सरगरा, मकसूद भाई , इल्लु अब्बासी, अनवर भाई, मकसूद चूडिगर, विनोद रेगर, अर्जुन लाल कटारिया, रामलाल रेगर, वासुदेव बैरवा, नरेश राठौड़, खीमाराम मेघवाल, छोटू कोली, बाबूलाल देपन, अशोक बैरवा, भीमराम सुथार, पुसाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न वार्डो से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं आम नागरिक मौजूद थे।