PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार सुबह एक कलर लैब के गोदाम में आग लग गई। हादसे में लैब में रखी फ्रेमें, मशीनरी आदि सामान जल गया। मौके पर दमकलकर्मी चार दमकलें लेकर पहुंचे। जिन्हें आग बुझाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया। गोदाम मालिक ने आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की रिपोर्ट दी। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है।
पाली शहर के नया बस स्टैंड के सामने एक होटल के पीछे सुहाना कलर लैब का गोदाम बना हुआ था। जहां मंगलवार सुबह करीब सवा नो बजे अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की लपटें और धुंआ उठते देख लोगों ने दमकलकर्मियों और गोदाम मालिक को सूचना दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे आग की भीषणता को देखते हुए और दमकल मौके पर बुलाई गई। चार दमकल के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक ने बताया कि आग से 1 प्रिंटिंग मशीन, 3 कम्प्यूटर सेट, 2 फ्रेम मशीन आदि जल गई। जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आग बुझाने में फायर वुमेन रेखा, पारस गहलोत, भवानीसिंह, रविन्द्रपालसिंह, महेन्द्र, धर्मेन्द्र, भंवरलाल, रमेश जुटे रहे।