PALI SIROHI ONLINE
पाली-दो दिन हुई बारिश से पाली में बाढ़ के हालात बन गए। शहर की 52 से ज्यादा कॉलोनियां पानी में डूब गईं। बारिश रुकने के 24 घंटे बाद भी 30 से ज्यादा कॉलोनियों के लोग घरों में कैद हैं। यहां के आदर्श नगर, वीडी नगर, मंडिया रोड, नया गांव और विकास नगर समेत कई कॉलोनियों में अब भी 5 फीट तक पानी भरा हुआ है।
हालात ये थे कि कमर तक पानी भरा था। जहां निकलना मुश्किल था, वहां ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा। लोगों ने बताया 10 घंटे से लाइट नहीं आ रही है। रात जागकर निकाली।
इधर, जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर गुंदोज गांव में मंगलवार को एक सात साल का बच्चा बरसाती नाले में गिर गया, जिसकी मौत हो गई।
10 घंटे से लाइट नहीं, टंकी में पानी भी हो गया खत्म सुबह जब हम बापू नगर विस्तार अमरनाथ नगर पहुंचे तो हमें यहां मनोहर सैन मिले। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे लाइट गई जो करीब 10 घंटे हो गए अभी तक नहीं आई। टंकी में पानी खत्म हो गया। हौद में पानी है, लेकिन छत पर बने टैंक में पानी खत्म हो चुका है।
हालात ये थे कि सुबह हौद से बाल्टियां भर-भर तक छत पर बने टैंक में खाली करवाया गया। खाने-पीने का सामान भी लगभग खत्म होने लगा है।
पाली के सुंदर नगर निवासी रमेश गोयल ने बताया कि सोमवार को हुई बारिश के बाद से लाइट नहीं है। पूरी रात लाइट नहीं थी। मोबाइल तक बंद हो गए। बाहर निकलने में भी डर लग रहा है कि कहीं गड्ढे में गिर न जाए
शहर के रामदेव रोड और शेखावत नगर बने टापू टीम रामदेव रोड और शेखावत नगर पहुंची। शहर के चादर वाले बालाजी मंदिर से पानी ओवरफ्लो होकर बस्तियों की तरफ बढ़ने लगा है। स्थिति ये है इससे सटे आशपुरा नगर, बीपीएल कॉलोनी, मंडिया रोड, गांधी नगर और विकास नगर में 5 से 6 फीट तक पानी भरा है।
यहां से लोग घरों के बाहर तक भी नहीं निकल पा रहे हैं। लोगों ने बताया कि यहां निचले इलाकों में बने मकानों में पानी घुसा हुआ है। कुछ लोगों अपने रिश्तेदारों के यहां शिफ्ट हो चुके हैं। सुबह जब टीम पहुंची तो कुछ लोग छतों पर बैठे थे। लोगों का कहना था कि सामान लेने बाहर भी नहीं जा सकते हैं। यहां गर्दन तक पानी भरा हुआ है।
ऐसा ही हाल शहर के बापू नगर, वाल्मीकि बस्ती, सुंदर नगर, रजत नगर, सूर्या कॉलोनी, बीआर बिरला स्कूल में है।
मंगलवार को ऐसी नजर आई शहर की स्थिति शहर के नया गांव रोड पर आज भी करीब एक-एक फीट पानी भरा हुआ था। लोढ़ा स्कूल रोड से ग्रीन पार्क तक सड़क तालाब बनी हुई थी। शहर की पॉश कॉलोनियों में शामिल वीडी नगर और नेशनल पार्क एरिया में सन्नाटा पसरा हुआ था। गलियों में पानी होने की वजह से लोग बाहर तक नहीं निकले थे। वीडी नगर में गाड़ियां पानी में डूबी हुई थी। पैकेज कॉलोनी में कई घरों में बारिश का पानी भर गया। आदर्श नगर की प्रमुख सड़क, अम्बेडकर सर्किल से नहर पुलिया रोड भी पानी में डूबी नजर आई।
वीडी नगर निवासी अरिहन्त कोठारी, देवराज भंसाली ने बताया कि उन्होंने पहली बार ऐसी स्थिति देखी कि वीडी नगर में तीन से चार फीट तक गलियों में पानी भर गया। पानी आगे रोटरी क्लब के पास से होकर बांडी नदी में जाता है, लेकिन उसे रोक दिया गया। इससे वीडी नगर में पानी का भराव हो रखा है।
सोमवार शाम से फंसे हुए हैं लोग, घर खाली कर गए शहर के मंडिया रोड गांधी नगर रहने वाली विमला चौहान ने बताया कि सोमवार शाम से बरसाती उनके मोहल्ले में तेज स्पीड से आना शुरू हुआ। मोहल्ले की गलियों से लेकर गार्डन पानी से भर गए। मंडिया रोड गांधी नगर निवासी मनोज कुमार ने बनाया कि गलियां पानी में डूबी हुई हैं। सड़कों पर गड्ढे भी है। मोहल्ले का एक मकान एक तरफ से धंस गया है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग सोमवार शाम को ही सामान मकान में छोड़ यहां से चले गए हैं।
मंडिया रोड गांधी नगर रहने वाले अजय पारीक ने बताया कि उनके मकान के दो तरफ प्लॉट खाली है। उनमें तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में मकान की नींव कमजोर हो रही है। हादसा होने का डर रहता है लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है।
पंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं टीम नहर पुलिया से होते हुए लोर्डिया पाल पहुंची। यहां बसंत नगर और जनता कॉलोनी में भी जल भराव वाली स्थिति थी। नारायण सिंह ने बताया कि कॉलोनी से पानी निकालने के लिए पंप का सहारा लिया जा रहा है। लोर्डिया तालाब में कुछ लोगों ने पाइप डाल रखे थे। ऐसे में उनका पानी पाइप से दोबारा हमारी कॉलोनियों में आ रहा है
इसे लेकर प्रशासन को भी कई बार कॉल कर चुके हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। शहर की पॉश कॉलोनी आदर्श नगर कल से डूबी हुई है। जब बाइक लेकर इस कॉलोनी में जाने लगे तो लोगों ने मना कर दिया। पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी ने बताया कि हमारे खुद के घर में पानी घुस गया था। निकासी की व्यवस्था सही नहीं होने से ऐसे हालत बन रहे हैं।