
PALI SIROHI ONLINE
पाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पाली जिला कलक्टर मंत्री ने जल शक्ति अभियान एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, हीट वेव के लिये सभी प्रकार की तैयारीयों का लिया फीडबैक
पाली, 28 अप्रैल। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने पाली जिले में सरकार की महत्वकांशी ‘‘जल शक्ति अभियान’’ के उद्देश्यों व क्रियान्वयन पर विशेष जोर देते हुए जल संरक्षण और जल सुरक्षा को सुनिश्चित करना बताया है। साथ ही उन्होंने जेएसए-सीटीआर पोर्टल, मॉडल जल शक्ति केन्द्र पर विजिट, भूखण्ड आंवटन, बजट आवंटन, चिकित्सा, जलदाय, कृषि, पशुपालन आदि विभागों की राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फलैगशिप योजनाओं की जानकारी, हीटवेव के बारे में तैयारी की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने अधिकारियों को पहलगांम हुई घटना को लेकर अफवाहों के प्रति सतर्क रहने, सूचनाओं के बारे में अवगत कराने, सोशल मीडिया पर सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी सोशल मीडिया एकाउट पर निगरानी रखने और जिन जगहों पर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, पेट्रोल पम्प, महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जल शक्ति अभियान के तहत सभी विभागों को जल संचय व बचाव के प्रति जागरूक करने, जागरूकता के लिए जलदाय, सीडीओ सहित संबंधित विभाग को पेंन्टिग, निबंध, रैलीयां इत्यादि कर जल अवेयरनेंस के बारे में प्रतियोगिता करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेएसए-सीटीआर पोर्टल पर संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यो एवं विजिट के फोटोग्राफस व कार्यो की जानकारी के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने मॉडल शक्ति केन्द्र पर अधिकारियों व स्कूली बच्चों को विजिट करवाकर जल सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।
उन्होंने बजट घोषणाओं व भूखण्ड आवंटन की विभागवार जानकारी ली साथ ही ग्रीष्म ऋतु में हीटवेब, लू व तापघात से बचाव के लिए की तैयारीयों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग से कनेक्शन व विधुत आपूर्ति की जानकारी व गर्मी के मौसम में पेयजल के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को ग्रीष्म ऋतु के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण, बांगड चिकित्सालय की व्यवस्थाओं, जल संसाधन, मनरेगा कामों, सहकरिता विभाग, बागवानी, कृषि उपज मंडी, डेयरी विभाग व पशुपालन विभाग के कामों और प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही यूआईटी, नगर निगम, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग योजनओं बजट घोषणाओं की समीक्षा की। साथ ही महिला अधिकारिता व महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, खेल, उद्योग राईजिंग राजस्थान, खनन विभाग ,रसद विभाग के कामों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी पाली विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


