PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला स्तरीय जनसुनवाई कलक्टर मंत्री ने सुनी आमजन की समस्यायें जनसुनवाई में कुल 54 प्रकरण 8 का हाथों हाथ निसयरण, सर्तकता समिति में एक प्रकरण का निस्तारण कर दी राहत
पाली, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार प्रतिमाह त्रिस्तरीय जनसुनवाई आयोजित करवाती है जिसके तहत माह के तीसरे गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है। आज गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुआ।
आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनते हुये अनेक प्रकरणों को सुना और सतर्कता समिति की बैठक में एक प्रकरण का निस्तारण किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दियें कि आमजन की समस्याओं का जल्द समाधान करे और उन्हें राहत प्रदान करें। इस अवसर पर जयपुर से वर्चुअली उच्च अधिकारी भी जुडे।
*सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा*
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की और अधिकारियो को समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर अब 30 दिन समयसीमा निर्धारित की गयी है ।
*जनसुनवाई समस्याओं को सुना व निस्तारण के निर्देश दिये*
जनसुनवाई में कुल 54 प्रकरण की सुनवाई की जिसमे से 8 प्रकरणो का हाथों हाथ निस्तारण किया गया व शेष रहे प्रकरणों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। इनमे राजस्व के 11 प्रकरण, आरडी/पीआर के 7, विद्युत के 2, पुलिस के 4, स्वायत्त शासन के 15, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के 2 एवं 13 अन्य के प्रकरण रहे साथ ही बिजली ,पेयजल, ,रसद ,कृषि व सहकारिता विभाग के प्रकरणों की सुनवाई की।
सतर्कता समिति की बैठक में एक का निस्तारण कुल 9 प्रकरण रखे
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आयोजित जिला सतर्कता समिति की बैठक में एक प्रकरण का निस्तारण किया व कुल 9 प्रकरणों की सुनवाई की अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिशा निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग भवानी सिंह, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज व अन्य विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित व ब्लाक लेवल अधिकारी वीसी से जुडे ।