
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
*जलभराव वाले क्षेत्रों के मे ना जाये सावधानी व सर्तकता बरतें जान जोखिम मे ना डालें*
*जिला कलक्टर एलएन मंत्री जिला कलक्टर ने आमजन से की अपील*
*जिला स्तरीय बाढ बचाव व आपादा राहत नियन्त्रण कक्ष 24 घंटे संचालित दूरभाष नंबर 02932-225380*
पाली, 19 जुलाई। जिला प्रशासन व जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने अतिवृष्टि (भारी बारिश) के दौरान बाधों नदियों , तालाबों एवं ऐसे अन्य स्थानों पर जहांजल भराव हो और जान का खतरा हो वहां पर आमजन आंनद के लिये व जान जोखिम में डालकर ऐसी जगह ना जाने की अपील की है।
जिला कलक्टर मंत्री ने कहा कि ऐसे समय में सावधानियाँ बरतना बहुत जरूरी है ताकि आमजन की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने कहा कि आपदा राहत और बाढ बचाव आमजन को जन धन हानि रोकने लिये प्रशासान भरसक प्रयासरत है जिसमे आमजन का भी सहयोग महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में किसी प्रकार की जनहानि ना हो इसलिये सावधानी बरतना आवश्यक है।
*बाहर निकलने से बचें*
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अनावश्यक रूप से बाहर न जाएँ, खासकर अगर बारिश बहुत तेज हो या बाढ़ की स्थिति हो। अगर बाहर जाना जरूरी हो, तो ऊँचे और सुरक्षित रास्ते का चुनाव करें।
*बाढ़ के पानी से सावधान’*
उन्होंने कहा कि बाढ़ के पानी में न चलें, क्योंकि यह गहरा या तेज बहाव वाला हो सकता है। साथ ही उन्होंने अपील की कि वे ऐसे स्थानों पर गाड़ी को बाढ़ वाले इलाके में न चलाएँ थोड़ा सा पानी भी खतरनाक हो सकता है।
*बिजली के खतरों से बचाव*
उन्होंने कहा कि टूटे हुए तारों या बिजली के उपकरणों से दूर रहें। साथ ही पानी में बिजली का झटका लगने का खतरा होता है, इसलिए गीले इलाकों में स्विच या प्लग को न छुएँ।
*स्वास्थ्य का ध्यान रखें*
उन्होंने बारिश के पानी में भीगने से सर्दी-जुकाम या संक्रमण हो सकता है, इसलिए सूखे कपड़े पहनें। दूषित पानी पीने से बचें साफ पानी उबालकर या फिल्टर करके पीने की अपील की ।
*आपातकालीन तैयार*’
उन्होंने बताया कि ऐसे समय में जरूरी सामान जैसे टॉर्च, मोबाइल चार्जर, दवाइयाँ और पानी का स्टॉक रखें। साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों और अपडेट पर नजर रखें और सर्तक रहे।
*मकान और आस-पास की सुरक्षा*
उन्होंने आग्रह किया कि वे घर की छत और नालियों की सफाई करें ताकि पानी जमा न हो। अगर घर निचले इलाके में है, तो रेत की बोरियाँ या बैरिकेड लगाकर पानी रोकने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के दौरान सतर्क रहकर आप अपने और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। अगर कोई आपात स्थिति हो, तो तुरंत स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
*जिला स्तरीय आपदा बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत*
आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशों की पालना में जिला स्तरीय आपदा बाढ़ नियंत्रण कक्ष ईओसी के दायित्वों के निर्वहन करने के लिए जिला स्तरीय आपदा बाढ़ नियंत्रण कक्ष जिला कलक्ट्रेट कक्ष 128 में 15 जून से लगातार 24 घंटे संचालित है जिसके *दूरभाष नंबर 02932-225380 है।*
नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी मुख्य आयोजना अधिकारी रामदयाल राठौड़ है जिनके दूरभाष नंबर 90010-91272 एवं सह प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी रफीक मोहम्मद दूरभाष नंबर 96600-70226 रहेंगे। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में तीन पारियों में संचालित होगा जो चौबिसों घंटे संचालित रहेंगा।
*अन्य आवश्यक सम्पर्क*
*आपातकालीन नंबर*
पुलिसः 100
एम्बुलेंसः 102 या 108
सुरक्षित रहें!


