PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट ने अपने ही गांव के एक युवक पर दोस्ती के झांसे में फंसाकर भगाकर ले जाने। जबरदस्ती रेप करने और फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे बुधवार को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
मामला पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 19 साल की युवती कॉलेज स्टूडेंट है। उसका आरोप है कि गांव के ही एक युवक उसे अपने जन्मदिन की पार्टी में ले गया। जहां कोल्डड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उससे अश्लील फोटो-वीडियो बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर दोस्ती करने का दबाव बनाया।
17 नंवबर को भगाकर ले गया था
रिपोर्ट में बताया कि 17 नवंबर को युवक ने उसे मिलने बुलाया और अपने साथ कार में जबरदस्ती भगाकर ले गया। जहां उसे सोजत, उदयपुर मावली जयपुर ले गया। जहां रूकने के दौरान उसकी इच्छा के विरूद्ध उसके साथ कई बार जबरदस्ती की।
परिजनों ने करवाई थी गुमशुदगी दर्ज
इधर बेटी के गायब होने पर उसके परिजनों ने खिंवाड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस लड़की को जयपुर से दस्तयाब कर लाई थी और उसे पाली के सखी सेंटर में रखा गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ रेप हुआ है और खिंवाड़ा थाना पुलिस ने उसका मेडिकल तक नहीं करवाया।
SHO खिंवाड़ा बोले- रिपोर्ट देंगे तो दर्ज कर लेंगे
मामले में खिंवाड़ा थाने के SHO उगमराज सोनी ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस पर उसे बरामद किया था। बयान में उसने अपने साथ रेप होने की बात नहीं कही और पिता के साथ जाने की इच्छा जताई। इस पर उसके परिजनों को सौंपना चाहा लेकिन उन्होंने लड़की को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। ऐसे में पाली के सखी सेंटर में उसे रखा गया। अब वह अपने साथ रेप होने की बात कह रही है। तो उसके बयान फिर से लेकर उस हिसाब से रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर देंगे।
