PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के सदर थाना परिसर में बने पुलिस कर्मियों के क्वार्टर के पास शुक्रवार शाम को करीब 8 फीट लंबा कोबरा सांप आ गया। पास ही पुलिसकर्मियों के बच्चें खेल रहे थे। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने सांप को देखा तो वह चिल्लाई और बच्चों को बचाकर साइड में किया।
इसके बाद मौके पर ही स्नैक कैचर को बुलाया गया। जिसने काफी मशक्कत के बाद स्नैक को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ा। तब जाकर पुलिसकर्मियों और क्वार्टर में रहने वाली उनकी फैमिली के मेंबर ने राहत की सांस ली।
सदर थाने के एसएचओ अनिल कुमार ने बताया- थाना परिसर में 12 क्वार्टर बने हुए है, जिसमें पुलिसकर्मी परिवार के साथ रहते हैं। क्वार्टर के आगे बच्चों के खेलने का ग्राउंड बना रखा हैं, जहा झूले भी लगे हैं। शुक्रवार शाम को कुछ बच्चें ग्राउंड में झूला झूल रहे थे और कई पुलिसकर्मियों की पत्नियां भी वहा खड़ी होकर आपस में बातें कर रही थी।
इस दौरान 8 फीट लंबा कोबरा सांप वहां दिखाई दिया। जिससे देखते ही एक महिला चिल्लाई और सभी को सूचित किया। इसके बाद तुरंत मौके पर स्नैक कैचर जावेद पठान को बुलाया। जिसने काफ़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ा। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। कोबरा सांप की लंबाई करीब 8 फीट के करीब थी।