PALI SIROHI ONLINE
सीएमएचओ की सराहनीय पहल, दिव्यांगजनों को सर्टिफिकेट के लिए सीएमएचओ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा, टीबी अस्पताल में बनाई हेल्प डेस्क
पाली, दिव्यांगों को अपने दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनाने के लिए सीएमएचओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसके लिए पाली सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने पहल कर दिव्यांगजनों के लिए अब पाली शहर के टीबी अस्पताल में हेल्प डेस्क बनाकर वहां पर ही सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को पूरा कर दिव्यांगजनों को राहत दिलाने की सराहनीय पहल की है।
जानकारी के अनुसार दिव्यांगजनों के दिव्यांग संबंधी प्रमाण पत्र बनाने के लिए दिव्यांगजनों को सर्वप्रथम ई मित्र पर पंजीकरण करवाना होता है। इसके बाद दिव्यांगजन को सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन वेरीफाई करवाना होता है ।
सीएमएचओ द्वारा चिकित्सक आवंटित किया जाता है। वहां से फिर दिव्यांग को बांगड़ अस्पताल एवं अपने क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान में जाकर संबंधित चिकित्सकों को ही दिखाना पड़ता था। इस कारण कई दिव्यांग तो अस्पताल के समय पर नहीं पहुंचने के कारण उनको दूसरे दिन फिर सीएमएचओ कार्यालय से संबंधित ड्यूटी वाले चिकित्सक के नाम की रसीद ले जानी पड़ती। ऐसे में कई दिव्यांगों को परेषानी का सामना करना पड़ता था।
साथ ही उन्हें सीएमएचओ कार्यालय पहुंचने पर आर्थिक भार भी वहन करना पड़ता था।
इन दिव्यांगों की समस्याओं को देखते हुए सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने दिव्यांगजनों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इस प्रक्रिया को सरल करने का प्रयास किया। जिस पर सीएमएचओ ने इन दिव्यांगों के प्रमाण पत्र की संपूर्ण प्रक्रिया बांगड अस्पताल परिसर से ही करवाने के लिए बांगड़ अस्पताल में संचालित हो रहे जिला क्षय रोग निवारण केंद्र (टीबी अस्पताल) पाली में हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्णय किया है और हेल्प डेस्क स्थापित की।
टीबी अस्पताल में दिव्यांग हेल्प डेस्क बनने के बाद अब दिव्यांगों को जिला मुख्यालय से दूर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (स्वास्थ्य भवन) पैसा खर्च कर टैक्सी लेकर एवं निजी वाहनों से नहीं आना पडेंगा।
इधर, सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने बताया कि टीबी अस्पताल परिसर में गुरूवार से दिव्यांगजनों के लिए अलग से हैल्प डेस्क शुरू की जाएगी। वहां पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर सहित दो जनों को बिठाकर दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ ही भूलवश कोई दिव्यांग सीएमएचओ कार्यालय पहुंचेगा तो भी उसे सीएमएचओ कार्यालय में प्रमाण पत्र बनाने में विभाग के कार्मिक सहायता करेंगे।