PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली। पाली -बाली उपखण्ड का ग्रामीण क्षेत्र बन्द बांग्लादेश में भारतीयों पर हो रही हिंसा के विरोध में हिन्दू संगठनों के बन्द के आव्हान पर क्षेत्र बन्द है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र भी बन्द के समर्थन में बाजार बंद है।
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन आंदोलन के दौरान हिंदू, बौद्ध तथा वहां के अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रही हिंसा, लक्षित हत्या, लूटपाट, आगज़नी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धा स्थानों पर हमले जैसी क्रूरता के खिलाफ सर्व हिंदू समाज के प्रमुखों ने इस घटना की निंदा की एवं इसके विरोध में 16 अगस्त शुक्रवार को संपूर्ण पाली बाली बंद का आह्वान किया गया। जिसमें सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद है।
बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर वक्ताओं कहां की बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हर हाल में बंद होना चाहिए। बांग्लादेश में सामूहिक लटका कर फांसी दी जा रही है, हिंदुओं पर अत्याचार से समाज को बांटने जैसा कार्य किया जा रहा है, जो निंदनीय है।
श्री बड़ा रामद्वारा खेड़ापा के महंत सुरजन दास ने कहा की बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समाज के लोग देश के नागरिक हैं, जिन पर अत्याचार करना गलत है। इस पर वहां की सरकार को गंभीरता से रोक लगाने की जरूरत है।
राजपुरोहित समाज अध्यक्ष कुंदन सिंह ने कहा की सबसे पहले हिंदुओं पर अत्याचार बंद होना चाहिए। इस तरह की घटना शर्मसार करने वाली है। भारत में सभी वर्ग के लोग रहते हैं, लेकिन यहां किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है।
पाली ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चंदावत ने कहा की बांग्लादेश के मामले में दंगाई घुसे हुए हैं, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यूएनसी और यूएनओ इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस तरह की घटना पर रोक लगाए। इस दौरान वरिष्ठ बाल चिकित्सक डॉ. मदन सिंह राजपुरोहित, आर्य वीर दल से महेश बागड़ी, निजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष प्रदीप दवे, पाली फुट वियर एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश थावानी ने भी अपने विचार रखे।
https://www.instagram.com/reel/C-uB6Z1tWqu/?igsh=azhvZGc2d3U3YWtn
वीडियो