PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत के नगर पालिका के पीछे रहने वाले 23 साल के युवक का जयपुर में निधन हो गया। युवक यतींद्र जाटोलिया (23) जयपुर में पिछले तीन वर्षों से मानसरोवर के इलाके में कमरा लेकर अपने से सहपाठी के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। रविवार को गमगीन माहौल में युवक का सोजत में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यतींद्र के बड़े भाई निरंजन ने बताया-यतींद्र शनिवार रात्रि करीब 12:00 बजे पढ़ाई के बाद सो गया था। रात को सोते समय उसने अपना मुंह सर्दी के चलते रजाई से ढक लिया। सुबह साथ में रहने वाले से दोस्त ने 6:00 बजे उसे उठाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में जब उसने रजाई हटाई तो यतींद्र के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। आसपास के नागरिकों की मदद से उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी में चिकित्सकों ने युवक की मौत साइलेंट अटैक से होना बताया है।
यतेंद्र के पड़ोसियों ने बताया- वह शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था। दो बार यूपीएससी का अटेम्प्ट दे चुका था, लेकिन सफल नहीं हुआ। अब तीसरी बार पूरी शिद्दत के साथ यूपीएससी को क्रेक करने की तैयारी में जुटा था।
करीब तीन-चार वर्ष पूर्व युवक के पिता पारस जाटोलिया का भी सड़क हादसे में निधन हो गया था।