PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल/खीमाराम मेवाडा
पाली-प्रत्येक पंचायत समिति में एक आदर्श गांव होगा, गांवो की सूरत बदलेगी
पाली 25 अक्टूबर / स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत जिले में पंचायत समिति वार आदर्श गांव के रुप मे विकसित किया जाएगा। इस सम्बन्ध गत दिनों आयोजित की गयी समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देश दिए थे। इस निर्देशानुसार पाली जिले की समस्त पंचायत समितियों में एक गांव जो आदर्श गांव के रुप में विकसित होंगे। इनमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अन्तर्गत समस्त कार्य पूर्ण हो एवं उन गांवो में नियमित रुप से साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा। साथ ही जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गांव आदर्श गांव के रुप में विकसित होंगे उन गांवो में जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा निरीक्षण भी किया जावेंगा। इसके लिये जिला कलक्टर ने समस्त विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया जो गांव आदर्श गांव के रुप में विकसित होंगा उसी तर्ज पर समस्त गांवो मे स्वच्छता सम्बन्धि समस्त कार्य पूर्ण किये जावें।
पंचायत समितिवार आदर्श गांव के रुप मे विकसित किये जाने वाले गांव इस प्रकार है।
बाली में बिसलपुर , देसूरी में नाडोल, जैतारण में देवरिया, मारवाड जंक्शन में ईसाली , पाली में टेवाली, रायपुर में देवली कलां, रानी में जवाली , रोहट में खुंडावास का गांव सुकरलाई , सोजत में हरियामाली , सुमेरपुर में ढोला गांव आदर्श गांव होंगे।