PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के मुकुन विहार क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की नहर की बरसात से पहले सफाई नहीं करवाई गई और न ही इसे पक्का बनवाया गया। ऐसे में लोडिया फीडर का पानी बस्ती में भरा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरअसल पाली शहर के मुकुन विहार के निकट क्षेत्रवासी एकत्रित हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात से पहले सिंचाई विभाग की इस नहर की सफाई नहीं करवाई गई लेकिन कई बार इसको लेकर अधिकारियों को बोला भी थी। नहर कच्ची है और वर्तमान में झाड़ियों से अटी हुई है। ऐसी हालत में नहर नाला बनी हुई है। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा पहले भी कई बार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या बताई लेकिन समाधान नहीं हुआ। उनकी इस लापरवाही से बारिश के दौरान उनके मोहल्ले में तीन फीट के करीब बरसाती पानी भरा रहा। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा नेता सुरेश चौधरी, कांग्रेस नेता भेराराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।