PALI SIROHI ONLINE
पाली से रमजान भाई की रिपोर्ट
पाली में देर शाम मूसलाधार बारिश का दौर चालू है तेज बारिश व मूसलाधार बारिश के चलते सराफा बाजार व सिटी में गली मोहल्ले में सड़कों पर नदियां बह रही है अब आप खबर में सलग्न वीडियो लिंक दबाकर पाली के हालात देख सकते हैं
पाली जो नगर निगम में तब्दील हो चुकी है पर इस नगर परिषद या नगर निगम के पाली जिला मुख्यालय पर बरसात से पूर्व पानी निकासी के इनके द्वारा किए गए वैकल्पिक बंदोबस्त की पोल खोलता नजर आ रहा है कुछ दिन पूर्व भी पाली शहर में भारी बारिश के चलते कई कॉलोनी मोहल्ले में जल भराव हुआ था कई क्षेत्रों में आज तक जल भराव निकलने का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया था आज फिर पाली में तेज बारिश के चलते जल भराव की संभावना बनी हुई है
https://youtube.com/shorts/ry3wgrxPEVI?feature=share
https://youtube.com/shorts/EewfxotXYKU?feature=share
https://youtube.com/shorts/P5oeLmG7jT8?feature=share
वीडियो