PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में ई-सिगरेट की बिक्री के विरूद्ध पाली पुलिस का कड़ा प्रहार महिला अपराध अनुसंधान सैल, जिला विशेष शाखा व कोतवाली थाना की संयुक्त बड़ी कार्यवाही 03 प्रकरण दर्ज कर अलग-अलग प्रकरणों में 03 मुल्जिमानों को किया गिरफ्तार। 03 प्रकरणों में स्वास्थय को नुकसान पहुँचाने वाले सामान ई-सिगरेट व हुका, हुका फ्लेवर बड़ी मात्रा में किया जब्त । जिलें में ई-सिगरेट की बिकी के विरूद्व पाली पुलिस द्वारा निरन्तर आगे भी की जायेगी कार्यवाहीआदर्श सिधू आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर व महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार ई-सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 के तहत इलेक्ट्रोनिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात-निर्यात, ट्रांसपोर्ट, विक्रय, वितरण, भण्डारण व विज्ञापन) पर प्रतिबन्ध होने से राजस्थान राज्य में इसके विक्रय एवम् वितरण पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा आदेश प्रसारित किया जाकर ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये जाकर ऑनलाईन बिकी की निगरानी रखने के निर्देश प्रदान किये गये जिस पर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ईसिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात-निर्यात, ट्रांसपोर्ट, विक्रय, वितरण, भण्डारण व विज्ञापन) को गम्भीरता से लेते हुए नरेन्द्रसिंह देवड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त कर ई-सिगरेट की रोकथाम व ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के व्यक्तिशः निर्देश प्रदान कर सुपरविजन किया गया।दिनांक 04.11.25 को नोडल अधिकारी नरेन्द्रसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली, राजेन्द्रसिंह उनिपु प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली की टीम द्वारा पाली शहर में पान की दूकानों एवम् अन्य संभावित विक्रय केन्द्रो पर कार्यवाही हेतु डेकॉय व मुखबिरान मामुर कर ई-सिगरेट के विक्रय की पुख्ता सूचना पर कोतवाली पुलिस थाना की टीमें गठीत कर निम्नानुसार कार्यवाही की गई। जिनसे प्रतिबन्धित ई-सिगरेट व उसकी सामग्री बरामद कर मुल्जिमानों से गहनता से विशेष टीम द्वारा तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरिके से पूछताछ की जा रही हैं जिनसे माल कय कंहा से हो रहा हैं और पाली में किस किस को बेच रहा है। बाद अनुसंधान तीनों प्रकरणों में मुल्जिमानों को जमानतीय अपराध होने से मुचलके पर रिहा किया गया :
गांधी मुर्ती सर्कल पर जय भवानी टी-स्टॉल से रमेश पुत्र नथूलाल उम्र 34 साल निवासी 190 घरवाला जावं, मण्डीया रोड़ पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली के कब्जे से ई-सिगरेट 15 नग, ई-सिगरेट रिफलिंग 07 नग, हुका फ्लेवर 123 नग, हुका 07 नग, गोगो पाईप 45 नग, ओसीबी पेपर 23 नग जब्त कर प्रकरण संख्या 498 दिनांक 04.11.2025 अन्तर्गत धारा 4/7 इलेक्ट्रोनिक सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 में दर्ज किया गया।
- चीकू पान भण्डार नृसिंग सिमेमाघर के पास भैरूघाट पाली से मुलजिम देवानन्द उर्फ म्याऊ म्याऊ पुत्र मुंगड़ामल जी उम्र 52 साल निवासी 95 सिन्धी कॉलोनी पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली से ई-सिगरेट 06 नग, ई-सिगरेट फिल्टर 02 पैकेट जब्त कर प्रकरण संख्या 499 दिनांक 05.11.2025 अन्तर्गत धारा 4/7 इलेक्ट्रोनिक सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 में दर्ज किया गया। महादेव पान भण्डार पुराना बस स्टेण्ड से मुलजिम हितेश पुत्र महादेव उम्र 26 साल निवासी 08 पीएनटी कॉलोनी, रामदेव रोड़ पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली से ई-सिगरेट 09 नग, पलेवर 211 पैकेट, हुका 04 नग, चारकॉल पैकेट 900 नग, सिल्वर फॉईल 07 पैकेट, ई-सिगरेट रिफील पलेवर 08 नग जब्त कर प्रकरण संख्या 500 दिनांक 05.11.2025 अन्तर्गत धारा 4/7 इलेक्ट्रोनिक सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 में दर्ज किया गया।
कार्यवाही टीम :-
- नरेन्द्रसिंह देवड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली।
- जसवंत सिंह निपु, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय टीम।
- आनन्द सिंह उनिपु पुलिस थाना कोतवाली।
- राजेन्द्र सिंह उनिपु प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली।
- जगाराम सउनि प्रभारी जिला विशेष शाखा पाली।
- पुरखाराम सउनि महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली।
- गणपत मु.आ. 495 जिला विशेष शाखा पाली।
- गौतम बागडी मु.आ. 531 साईबर सैल पाली।
- दुर्गा पारिक मु.आ. 1220 जिला विशेष शाखा पाली।
- रामनिवासी विश्नोई कानि. 642 सोशियल मिडिया सैल पाली।
- राधा कानि. 1054 कालिका पैट्रोलिंग युनिट (विशेष भुमिका)
- विनोद कंवर कानि. 677 कालिका पैट्रोलिंग युनिट।
- संगिता कानि. 397 कालिका पैट्रोलिंग युनिट ।
- रविना 767 कालिका पैट्रोलिंग युनिट।
- राधा कानि. 390 कालिका पैट्रोलिंग युनिट ।
16.संगिता कानि. 1768 कालिका पैट्रोलिंग युनिट।
17.ईमरती कानि. 1823 कालिका पैट्रोलिंग युनिट । - इन्द्रसिंह कानि. ड्राईवर महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली।
- दयाल कानि. 1442 पुलिस थाना कोतवाली।
गिरफतार शुदा मुलजिम का विवरणः-
- देवानन्द उर्फ म्याऊ म्याऊ पुत्र भुंगड़ामल जी उम्र 52 साल निवासी 95 सिन्धी कॉलोनी पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।
- रमेश पुत्र नथूलाल उम्र 34 साल निवासी 190 घरवाला जावं, मण्डीया रोड़ पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।
- हितेश पुत्र महादेव उम्र 26 साल निवासी 08 पीएनटी कॉलोनी, रामदेव रोड़ पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली।
आमजन से अपीलः- आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध इलेक्ट्रोनिक सिगरेट (उत्पादन, निर्माण, आयात-निर्यात, ट्रांसपोर्ट, विक्रय, वितरण, भण्डारण व विज्ञापन) पर प्रतिबन्ध होने से राजस्थान राज्य में इसका पूर्ण रूप से प्रतिषेध हैं। इसके विक्रय, वितरण एवम् इसके स्वास्थय पर गम्भीर दुष्प्रभावों को देखते हुए आपसे अपील हैं कि आपके आस पास कंही पर भी ई-सिगेरट वेप सिगरेट का विकय या वितरण हो रहा हो तो उसकी जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाट अप्प 9251255006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाऐगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।
